बॉलीवुड के Famous Actor Dharmendra का 89 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे पूरे फिल्म उद्योग और देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है। मुंबई में आयोजित अंतिम संस्कार के दौरान बेहद भावुक दृश्य देखने को मिले। बेटे सनी देओल ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी, जबकि बॉबी देओल, हेमा मालिनी और पूरा देओल परिवार बेसुध होकर रोता दिखाई दिया। फिल्म जगत के कई सितारे भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे।Watch Out <br />#dharmendra #sunnydeol #entertainmentnews #filmibeat<br /><br />~HT.178~
